रसायन

रसायन वो चमत्कारी दवाइयां है जो लम्बे समय तक बिना किसी परेशानी के ली जा सकती है .

द्रव्य और अद्रव्य दो प्रकार के रसायन होते है .

द्रव्य रसायन ४ प्रकार के होते है .

आयु बढाने वाले - ये जीवनी शक्ति को बढाते है . दिमाग और पाँचों इन्द्रियों को ताक़त देते है और त्वचा में चमक लाकर आवाज्ज़ भी मधुर बनाते है . जैसे -च्यवनप्राश

दिमाग की शक्ति बढाने वाले -ये तनाव , थकान को मिटा कर नर्वस सिस्टम को मज़बूत बनाते है . याददाश्त तेज़ करतें है .गाय का दूध और घी ; ब्राम्ही , शंखपुष्पी ,वाचा , ब्राम्ही रसायन , गुडूची रसायन आदि .

आँखों की शक्ति बढाने वाले - उदाहरण के लिए आमलकी रसायन .

रोग प्रतिरोधक शक्ति बढाने वाले -खतरनाक असाध्य रोगों से जीतने के लिए रोग प्रतिरोधक शक्ति का मज़बूत होना आवश्यक है . भल्लातक रसायन त्वचा रोगों और से लड़ने में मदद करता है और पिपली रसायन श्वास रोगों में मदद करता है .

अद्रव्य रसायन - इसमें स्वस्थ जीवन शैली और स्वच्छा जल और वायु आते है . स्वच्छ वातावरण में रहना , आयुर्वेद की जीवन शैली के नियमानुकूल जीना अपने आप में एक रसायन है .

कुछ अन्य रसायन है __हरड , अश्वगंधा , नागबला , लौह ,स्वर्ण ,शीलाजीत,प्रवाल , मुक्त, ताम्र ,रजत ,अभ्य ,पुनर्नवा

आइये आज जानते है आमलकी रसायन के बारे में .

.

आमलकी रसायन



आमलकी (बीज रहित फल) का बारीक चूर्ण लें। इस चूर्ण को आमलकी के ही रस में रस सूखने तक मर्दन करें। इसे भावना देना कहते है |इस विधि को 21 बार तक करें। मर्दन छाया में करना चाहिए।

पौष्टिक, पित्त नाशक व रसायन है। नियमित सेवन से शरीर व इन्द्रियां दृढ़ होती हैं। मात्रा 3 ग्राम प्रातः व सायं दूध के साथ।

आमलकी रसायन आधा चम्मच प्रतिदिन सेवन करने से बाल प्राकृतिक रूप से जड़ से काले हो जाते हैं। बालों को मजबूत बनाता है, इनकी जड़ों को मजबूत करता है और बालों का झडऩा भी काफी हद तक रोकता है।

हमारी आंखों के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है

इम्युनिटी पावर बढ़ाकर उसे इंफेक्शंस से लडऩे की स्ट्रेंथ देता हैं।

हमारे पाचन तन्त्र और हमारी किडनी को स्वस्थ रखता है।

- आंवला अर्थराइटिस के दर्द को कम करने में भी सहायक होता है।

दिल की मांसपेशियां मजबूत होंगी, जिससे दिल शरीर को ज्यादा व साफ खून सप्लाई कर पाएगा।



एसीडिटी की समस्या

कब्ज दूर होती है। यह डायरिया जैसी परेशानियों को दूर करने में बहुत फायदेमंद है।